copyright

सवालों के घेरे में आई अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई, पक्षपात कर रहा प्रशासन ? इन इलाकों में भू माफियाओं के हौसले बुलंद

 




बिलासपुर जिले में कलेक्टर के आदेश अनुसार अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई जोर शोर से चल रही है . परंतु इसमें कुछ कमियां भी देखने को मिल रही हैं. जिसे लेकर अब सवाल उठने लगे हैं. बिलासपुर से लगे तहसील बिल्हा,मस्तूरी,रतनपुर,कोटा,बेलतरा में किसी भी प्रकार की अवैध प्लाटिंग में कोई कार्यवाही नही हो रही है . बिलासपुर शहर से लगे होने के कारण इन तहसीलों में भी अवैध प्लाटिंग धड़ल्ले से जोर जोर शोर से चल रही है लेकिन कार्यवाही के नाम पर कोई इन तहसीलों में कुछ भी नहीं हो रही है. 

  बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने भी इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया. इसके अलावा विधायक सुशांत शुक्ला ने बिलासपुर कलेक्टर को मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने को कहा. इसके बावजूद प्रशासन ने अभी तक कोई ठोस खत्म नहीं उठाया है. इसी कड़ी में बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक और मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया ने भी कलेक्टर से अवैध प्लाटिंग रोकने के लिए शिकायत की. परंतु कार्रवाई के नाम पर क्या हो रहा है यह सबके सामने है.

 वही कलेक्टर अवनीश शरण इस समय अवैध प्लाटिंग बंद कराने में पूरी ताकत लगा रहे है पर वही इनके इन तहसीलों के तहसीलदार उनकी इस कोशिश पर पानी फेरने में लगे हुए हैं ।


 ऐसे में अब जनता के बीच सवाल उठने लगे हैं कि कार्रवाई के नाम पर क्या सस्ता मनोरंजन दिखाया जा रहा है? सफेद पोश भू माफिया अभी तक प्रशासन के डंडे से क्यों बच्चे हुए हैं या फिर इन्हे बचाया जा रहा है? जब कार्रवाई हो रही है तो सब पर समान रूप से होनी चाहिए. 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.