copyright

सिंधी सेंट्रल पंचायत युवा विंग द्वारा चेट्रीचंड्र पर्व पर निकाली जाएगी भव्य शोभा यात्रा

 






सिंधी समाज के इष्ट देव श्री झूलेलाल जी के जन्मोत्सव को चेट्रीचंड्र पर्व के रूप में पूरे समाज द्वारा प्रतिवर्ष बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।

इसमें पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत युवा विंग द्वारा प्रतिवर्ष लगभग 12 किलोमीटर की शोभायात्रा निकाली जाती है।

इस वर्ष भी युवा विंग द्वारा बड़े ही धूमधाम से भव्य शोभायात्रा के आयोजन की तैयारी की जा रही है।



 इसी संबंध में सिंधी सेंट्रल युवा विंग के सभी सदस्यों की एक बैठक श्री मोटूमल भीमनानी सेवा सदन गोल बाजार में रखी गई ।





इसमें लगभग 65 सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक की शुरुआत में पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के संरक्षक स्वर्गीय श्री देवीदास वाधवानी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन धारण किया गया।

बैठक का संचालन करते हुए युवा विंग के सचिव नीरज जग्यासी ने आए सभी सदस्यों का स्वागत किया तथा शोभायात्रा की रूपरेखा के संबंध में जानकारी देने हेतु युवा विंग के अध्यक्ष अजय भीमनानी को आमंत्रित किया।

अजय भीमनानी ने उपस्थित सभी सदस्यों को जानकारी देते हुए बताया कि इस बार की शोभायात्रा का स्तर और भी अधिक भव्य होगा,अद्भुत एवं शानदार झांकियां देश के अन्य राज्यों से बुलवाई जाएगी।

शोभा यात्रा में संगीतमय प्रस्तुतियां भी होगी और इस बार का आयोजन कुछ अनोखा ही होगा।

उपस्थित सदस्यों ने अपने सुझाव भी दिए एवं अपनी मंशा जताई कि इस बार शोभायात्रा को सभी मिलकर और भी अधिक संदेश पूर्ण तथा भव्य बनाएंगे।

उपस्थित युवा विंग के सभी सदस्यों ने इस आयोजन को भव्य बनाने हेतु संकल्प लिया तथा अपना पूरा सहयोग एवं परिश्रम लगाने का आश्वासन दिया।

बैठक के पश्चात युवा विंग के कोषाध्यक्ष विशाल पमनानी ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा स्वल्पाहार ग्रहण करने हेतु आमंत्रित किया।

इस बैठक में

गोविंद तोलवानी, विनोद लालचंदानी, अमित नेभानी, धीरज रोहरा, मनोज उभरानी, अविजीत आहूजा, अमित जादवानी, बंटी पमनानी, विनीत पंजवानी, विकास कुकरेजा, शंकर मनचंदा, विकास टेकचंदानी, सूरज हरियानी, मुकेश विधानी, विनोद जीवनानी, मनोहर वाधवानी, अविनाश चौधरी, आशु आहूजा, संजय गंगवानी, बंटी गंगवानी, विजय मोटवानी, विकास गुरुवानी, राहुल पमनानी, मनीष डोडवानी, दीपक सिदारा, हितेश मखीजा, पवन वाधवानी, दिनेश जोतवानी, राजू टेकचंदानी, विजय पंजवानी, सुरेश भोजवानी, राहुल चावला, यश हरियानी, राज पमनानी, निखिल साधवानी, बंटी जेसवानी, विक्की कोटवानी, विक्की लालचंदानी, अनिल बजाज, मुकेश बजाज, सुनील दयालानी, जितेश सिंधवानी, यश आहूजा, विनोद मोटवानी, मनीष जगवानी, राजकुमार तिलवानी, जीवत रोहरा, अमित संतानी, राहुल छुगानी, आकाश सिरवानी, निखिल छतवानी, राजकुमार जैसवानी एवं अन्य सम्मान्निय सदस्य उपस्थित रहे।

उक्ताशय की जानकारी समाज के वरिष्ठ रूपचंद डोडवानी के द्वारा दी गई

            

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.