बिलासपुर। कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पुनः राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त किए गए हैं। साथ ही त्रिलोक श्रीवास को देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश तथा गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी डिपार्मेंट का प्रभारी भी नियुक्त किया गया है, विदित हो कि श्री श्रीवास पूर्व में भी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ओबीसी डिपार्मेंट के राष्ट्रीय समन्वयक एवं झारखंड तथा बिहार के प्रभारी थे, प्रदेश में विधानसभा चुनाव के कारण इन्होंने प्रदेश में कार्य करने की इच्छा जताई थी ,परंतु आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने इन्हें बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है, आज श्री त्रिलोक श्रीवास दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक के. राजू, ओबीसी डिपार्मेंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव के मुख्य अतिथि में संपन्न पिछड़ा वर्ग कांग्रेस एसटी,एससी, अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्षों और राष्ट्रीय पदाधिकारी की बैठक में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर नेताओं ने उन्हें नियुक्ति प्रदान कर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है।,विदित हो की त्रिलोक श्रीवास पूर्व में भी राष्ट्रीय पटल पर विभिन्न जिम्मेदारियां का निर्वहन कर चुके हैं।