copyright

Paush Purnima 2024 Date: पौष पूर्णिमा कब है, 24 या 25 जनवरी को? व्रत-स्नान किस दिन करें? देखें सही तिथि और मुहूर्त

 




पौष माह की पूर्णिमा हिंदू कैलेंडर के 10वें माह की 15वीं तिथि होती है. उस दिन व्रत रखा जाता है और माता लक्ष्मी की पूजा करके शाम को चंद्र देव को अर्घ्य देते हैं. इससे व्यक्ति को दो बड़े लाभ होते हैं. मां लक्ष्मी की कृपा से धन और दौलत बढ़ता है तो चंद्र देव की कृपा से मानसिक मजबूती बढ़ती है और मन स्थिर रहता है. इस बार पौष पूर्णिमा किस दिन है 24 या 25 जनवरी को? इसको जानने के लिए पौष पूर्णिमा की सही तिथि जाननी होगी. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट से जानते हैं पौष पूर्णिमा की सही तारीख क्या है?


पौष पूर्णिमा 2024 सही तारीख

यदि पौष पूर्णिमा की तारीख को लेकर कन्फ्यूजन है तो आपको पंचांग देखना चाहिए. पंचांग के अनुसार, पौष पूर्णिमा की तिथि 24 जनवरी को 09:49 पीएम से लेकर 25 जनवरी को 11:23 पीएम तक रहेगी.


पौष पूर्णिमा का स्नान-दान सूर्योदय के समय से होता है, उस समय पर पौष पूर्णिमा तिथि होनी चाहिए. वहीं पौष पूर्णिमा का व्रत उस दिन रखते हैं, जिस दिन पूर्णिमा तिथि में चंद्रमा दिखाई देता है.

पौष पूर्णिमा 2024: शुभ योग कौन-कौन से हैं?

1- रवि योग: सुबह 07:13 बजे से सुबह 08:16 बजे तक

2- गुरु पुष्य योग: 08:16 एएम से 26 जनवरी को 07:12 एएम तक

3- अमृत सिद्धि योग: सुबह 08:16 बजे से अगले दिन सुबह 07:12 बजे तक.

4- प्रीति योग: 07:32 एएम से पूरी रात तक

5- सर्वार्थ सिद्धि योग: पूरे दिन



पौष पूर्णिमा 2024 सूर्य और चंद्र उदय समय

सूर्योदय: 07:13 एएम

सूर्यास्त: 05:54 पीएम

चन्द्रोदय: 05:29 एएम

चन्द्रास्त: चन्द्रास्त नहीं



पौष पूर्णिमा 2024 का अशुभ समय

भद्रा: 07:13 एएम से 10:33 एएम तक

भद्रा का वास: पृथ्वी लोक पर

राहुकाल: 01:54 पीएम से 03:14 पीएम तक



Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.