copyright

बिलासपुरवासियों के लिए खुसखबरी... निशुल्क कर सकेंगे राम लला के दर्शन, 22 तारीख से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन






 बिलासपुर. समाजसेवी प्रवीण झा ने आज प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया की साधन तो सभी के पास है लेकिन किसी कारणवश नहीं जा पाते हैं जिसको देखते हुए मेरे मन में विचार आया की क्यों ना भगवान श्री राम के ननिहाल से श्रद्धालुओं को अयोध्या दर्शन कराया जाए इसलिए मैंने यह बीड़ा उठाया है कि भगवान श्री राम के ननिहाल से अयोध्या में श्री राम दर्शन के लिए बिलासपुर संभाग वाशियो को निशुल्क सेवा प्रदान की जाएगी जिसका रजिस्ट्रेशन 22 तारीख से चालू किया जाएगा 16 अप्रैल को लगभग 20 बस के द्वारा पुलिस ग्राउंड से अयोध्या के लिए रवाना की जाएगी अयोध्या के लिए जाने वाली बस पुलिस ग्राउंड से लास्ट 3:00 बजे तक रहेगी जो कोई श्रद्धालु अयोध्या जाना चाहता है वह अपना रजिस्ट्रेशन चिन्हअंकित किए गए स्थान पर स्वयं उपस्थित होकर अपना दो फोटो आधार कार्ड के साथ स्वयं उपस्थित होकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

वहीं प्रवीण झा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया की हम सब भगवान की संतान हैं जिससे मुझे यह अवसर मिला है, कि मैं भगवान श्री राम के आशीर्वाद से 1000 श्रद्धालुओं को अयोध्या मे श्री राम भगवान का दर्शन बिलासपुर के पूरे संभाग वाशी करा सकू। जिस किसी अर्धालु को अयोध्या जाना है वह रजिस्ट्रेशन के लिए दिए गए इन नंबरों पर भी श्रद्धालु संपर्क कर सकते हैं, प्रवीण झा,70983 33333,उचित सूद,9753300003, राम प्रताप सिंह 9827176654 , विकी केजरीवाल 9229336666, श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो इसलिए समाज से ही प्रवीण झा द्वारा कुछ नंबर भी जारी किए गए हैं जिस पर अयोध्या जाने वाले श्रद्धालु संपर्क पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.