copyright

CG Big Breaking : नशे की गिरफ्त में राजधानी रायपुर, पबों में परोसा जा रहा नशे का सामान, चौकाने वाला खुलासा

 




 बिलासपुर। उड़ीसा से बिलासपुर होते हुए ट्रेन से रायपुर जा रहे दो युवकों को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनसे करीब 11 लाख रुपए का ब्राउन शुगर और गांजा जब्त किया गया है। जीआरपी बिलासपुर को सूचना मिली थी कि दो युवक उड़ीसा से बिलासपुर पहुंचे हैं और वे रायपुर ट्रेन से जा रहे हैं। वे रायपुर की होटल और पब में खपाने के लिए अपने साथ ब्राउन शुगर और गांजा लेकर जा रहे हैं।


बिलासपुर स्टेशन पर युवकों के नहीं मिलने पर जीआरपी की एक टीम ट्रेन से रायपुर रवाना हुई और रायपुर में भी जीआरपी को अलर्ट किया गया। वहां वीआईपी गेट के पास दो युवकों गुजरात के डायमंड नगर निवासी राकेश दलाई और सुनील कुमार को हिरासत में ले लिया गया। तलाशी में उनसे 93 मिलीग्राम ब्राउन शुगर और 14 किलो से अधिक गांजा बरामद किया गया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे यह मादक पदार्थ उड़ीसा से लेकर आए हैं और इसे वे रायपुर के पब और होटलों में खपाने वाले थे। दोनों आरोपियों को रायपुर जीआरपी के हवाले कर दिया गया है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मादक पदार्थों को राजधानी की किन होटलों में सप्लाई की जानी थी।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.