copyright

Weather Update : छत्तीसगढ़ में भी चक्रवात मिचौंग ने मचाया कहर, जानें क्या रहा शहरों का हाल

 








छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदल गया है। बता दें कि प्रदेश में उत्तर भारत और मध्य भारत में मौसमी बदलाव का असर छत्तीसगढ़ में भी पड़ रहा है। जहां सर्दियों ने अपना सितम ढाना शुरू कर दिया है। वहीं बंगाल की खाड़ी में एक नए चक्रवाती तूफान ने दस्तक देना शुरू ​कर दिया है। यह चक्रवाती तूफान मिचौंग नाम का है जो अब छत्तीसगढ़ के भी मौसम का हाल बिगाड़ रहा है। बताया जा रहा है कि च्रकवाती तूफान मिचौंग दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में पहुंच रहा है।


प्रदेश के इन शहरो में चक्रवाती तुफान ने मचाया कोहराम

Cyclone Michaung In Chhattisgarh: पेंड्रा, राजिम, कांकेर, भानुप्रतापपुर, केशकाल, सुकमा, दंतेवाड़ा और अंबिकापुर जिले में भी मौसम का मिजाज बदल गया है। इन जगहों में सुबह से हल्की बारिश हो रही है। ठंडी हवाओं ने इलाके में ठिठुरन बढ़ा दी है। राजिम में सुबह से हो रही बारिश से किसानों को परेशानी हो रही है। धान भीगने से बचाने के लिए किसान त्रिपाल लगा रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार बताया जा रहा है कि आज दिनभर बारिश होने की संभावनाएं है। किसानों को इस हल्की बारिश के कारण धान की चिंता सताई जा रही है, कि कहीं उनकी कटी फसल खराब न हो जाएं।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.