copyright

25 दिसंबर को मनाया जाएगा सुशासन दिवस, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर होंगे अनेक कार्यक्रम

 



बिलासपुर.भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती 25 दिसंबर सुशासन दिवस के रूप में जिले की सभी नगरीय निकायों, जनपदों एवं ग्राम पंचायतों में मनाई जाएगी। राज्य शासन की दिशानिर्देशों के अनुरूप इसकी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। 

         राज्य शासन के निर्देशानुसार सुशासन दिवस 25 दिसंबर 2023 के पूर्व ग्राम पंचायतों व नगरीय निकायों में पहले से निर्मित अटल स्तंभ की साफ-सफाई आवश्यक मरम्मत आदि करा लिया गया है। सुशासन दिवस के दिन निर्वाचित जनप्रतिनिधि और आम नागरिक ग्राम तथा ग्राम पंचायत में सुशासन स्थापित करने का संकल्प भी लेंगे। इसी क्रम में ग्राम और ग्राम पंचायतों में 25 दिसंबर से आगामी एक सप्ताह तक स्वच्छता अभियान संचालित किया जाएगा।

             सुशासन दिवस 25 दिसंबर 2023 को आयोजित कार्यक्रम में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति में प्रातः 10 बजे अटल चौक से प्रारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर अटल चौक में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर, दीप प्रज्ज्वलन पश्चात् उपस्थित निर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता द्वारा ग्राम तथा ग्राम पंचायत में सुशासन स्थापित करने का संकल्प भी लिया जाएगा। गावों की तरह शहरों में भी सुशासन दिवस मनाया जायेगा। निगम क्षेत्रों में अटल जी की कविता पाठ का कार्यक्रम भी आयोजित होगा। उन्होंने निगम आयुक्त, सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी तथा जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को आयोजित कार्यक्रम के फोटोग्राफ एवं पालन प्रतिवेदन संचालक, पंचायत संचालनालय छत्तीसगढ़ तथा संचालक नगरीय प्रशासन , नया रायपुर भेजने को भी कहा है।




 मुख्यमंत्री विष्णु देव साय  के मीडिया बाइट कार्यक्रम संपन्न होने के बाद अटल विश्वविद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार के समीप निर्धारित स्थान पर होगी। तदनुसार  सूचनार्थ।





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.