copyright

Corona Update : कोरोना का फिर से बढ़ रहा खतरा, अलर्ट मोड में प्रशासन, जिला अस्पताल में 10-10 बिस्तर रिजर्व रखने दिया निर्देश

     



   बिलासपुर। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना महामारी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही इससे बचाव के संबंध में एडवाइजरी भी जारी कर दी है।  जिले में अब तक कोरोना का केवल  मरीज मिला हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर राजेश शुक्ला ने शासकीय और निजी अस्पतालों के संचालकों को पत्र जारी कर कोविड संदेही और  उपचार को लेकर के अलर्ट रहने कहां है। गुरुवार को एक मरीज मिलने के बाद शुक्रवार को सीएमएचओ ने जिले में सर्विलेंस टीम को अलर्ट करते हुए संदेशों के कोरोना सैंपल लेने के निर्देश दिए अलग-अलग टीम ने 205 लोगों का सेपल लिया। जिसमें 14 लोगों का आरटी पीसीआर और  191 लोगों का रैपिड एंटीजन से जांच किया गया ।

शुक्रवार को कोरोना के एक भी नए मरीज नहीं मिले हैं। इधर सीएमएचओ ने सिम्स और जिला अस्पताल प्रबंधन को पत्र लिखकर कहा है कि अपने - अपने अस्पताल में कोरोना मरीज के उपचार के लिए 10-10 बिस्तर रिजर्व रखिए ताकि कोरोना के गंभीर मरीज यदि मिले तो उनका समय पर उपचार हो सके।  जिले में 1934 वेंटिलेटर,  ऑक्सीजन सिलेंडर तैयार  स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना  महामारी के     लिए अलर्ट जारी करने के साथ हीकर्म को भी तैयार कर रखा हैजिले में 52 एडल्ट वेंटीलेटर, 13 पीडियाट्रिक वेंटीलेटर, 107 मल्टी पैरा मॉनिटर , 841जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर, 343 छोटा ऑक्सीजन सिलेंडर और 578 ऑक्सीजन कंसलटेंटर तैयार कर रख लिया गया है।  कोरोना सिंपल जांच के लिए 10 सेंटर तैयार  स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना सैंपल जांच के लिए 10 सेंटर तैयार कर रखे हैं इसमें 7 सेंटर सरकारी और तीन सेंटर प्राइवेट हैं। सरकारी में तिलक नगर समुदयिक् भवन सेंटर, सिम्स, जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्हा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तखतपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मस्तूरी  और प्राइवेट मे अपोलो हॉस्पिटल , श्री राम केयर और एकता लेब मे कोरोना की जांच चल रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.