सिंधुतीर्थ श्री सिंधु अमरधाम आश्रम चकरभाठा कैंप के पीठाधीश संत साईं लालदास जी का चालीस दिवसीय मौन व्रत चालीहा महोत्सव 14 दिसंबर से प्रारंभ हुआ है, जिसका समापन 22 जनवरी 2024 को होगा। इस दौरान पूरे 40 दिन विविध धार्मिक एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम पूरे हर्षोल्लास के साथ आयोजित होते हैं। पूरे देश से साईं लालदास के अनुयायी एवम श्रद्धालुओं का आगमन यहां होता है।
इस आयोजन मे सम्मिलित होने हेतु राज्य के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवम विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह को आमंत्रण देने हेतु श्री सिंधु अमर धाम आश्रम चकरभाठा के प्रतिनिधि मंडल ने विधनसभा में माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवम माननीय विधनसभा अध्यक्ष से बिल्हा विधायक माननीय धरमलाल कौशिक के माध्यम से भेंट की ।
प्रतिनिधि मंडल में सिंधू अमरधाम आश्रम प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रकाश जेसवानी, विपिन वर्मा, बाबा गुरमुखदास सेवा समिति रायपुर के प्रमुख नरेश भोजवानी, विजय लहरवानी, एवम राजेश बजाज उपस्थित थे।
माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए साईं लालदास को शुभकामनाएं प्रेषित कर प्रदेश के लिए आशीर्वाद मांगा।
माननीय मुख्यमंत्री एवम विधानसभा अध्यक्ष का आगमन 18 से 20 जनवरी 2024के बीच सिंधू अमरधाम आश्रम चकरभाठा कैंप में होगा