copyright

जनरल बिपिन रावत को नमन, बिलासपुर के लोगों ने भी दी श्रद्धांजलि

 





देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (Chief of Defence Staff-CDS) जनरल बिपिन रावत का पिछले साल 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर के पास एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया था. जनरल बिपिन रावत के साथ उनकी पत्नी मधुलिका और भारतीय सेना के 11 और अफसरों की भी इस भीषण हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई थी. देश के पहले CDS के तौर पर सीमाओं की सुरक्षा के लिए जनरल बिपिन रावत द्वारा लिए गए साहसी फैसलों और सशस्त्र बलों के मनोबल को हमेशा ऊंचा रखने में उनके द्वारा दिए गए योगदान को देश हमेशा याद रखेगा.




बिलासपुर की जनता का भी सेना से ख़ास नाता है. बिलासपुर के लोग हमेशा सेना के शौर्य का सम्मान करते हैं. जनरल बिपिन रावत की पुण्यतिथि पर हमने भाजपा नेता पंडित रविंद्र चौबे से ख़ास बातचीत की. उन्होंने इसमें जनरल बिपिन रावत के शौर्य को नमन किया और कहा कि देश सेना में दिए उनके योगदान को याद रखेगा. उनके कर्ज को कभी नहीं उतारा जा सकता है 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.