स्वदेशी जागरण मंच और स्वालम्बी भारत अभियान के संयुक्त तत्वाधान में बिलासपुर साइंस कॉलेज मैदान में 14 नवम्बर से लगने वाली स्वदेशी मेला का कल दोपहर 1.30 को बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल के द्वारा भूमिपूजन किया जायेगा स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहित करने के लिहाज से प्रति वर्ष की तरह इस साल भी भव्य मेले का आयोजन किया जायेगा जिसमे स्वदेशी वस्तुओं सहित देशी व्यंजन और रोमांचित करने वाले झूले मेले में आकर्षण का प्रमुख केंद्र होंगे मंच की परम्परा अनुरूप मेला पूर्व शुभ तिथि का शोधन कर भूमिपूजन का विधानकिया जाता है इस वर्ष नगर विधायक अमर अग्रवाल के हाँथो इस परम्परा को पूरा कर मेले के तैयारी की ओपचारिकता पूरी की जाएगी भूमिपूजन कार्यक्रम में बिलासपुर महापौर श्रीमती पूजा विधानी मेला संयोजक गुलशन ऋषि डॉ सुशील श्रीवास्तव प्रवीण झा कमल सोनी देवेंद्र कौशिक दीप्ती बाजपेई ज्योतिन्द्र उपाध्याय सहित मेला समिति के प्रमुख पदाधिकारी सदस्य उपस्थित रहेंगे

