बिलासपुर ।। वैद्यशाला।। आयुर्वेद चिकित्सा एवं पंचकर्म संस्थान अरपा पुल के पास, नेहरू चौक, बिलासपुर (छ.ग.) में 5 दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर का आयोजन 3 अक्टूबर (शुक्रवार) से 7 अक्टूबर 2025 (मंगलवार) तक किया जा रहा है। दिनांक 6 अक्टूबर 2025 को समय दोपहर 12 से 4 बजे के मध्य शरद पूर्णिमा की रात में खीर में मिलाकर खाई जाने वाली श्वास रोग (दमा), एलर्जी जीर्ण सर्दी खांसी की औषधि का वितरण वैद्यनाथ आयुर्वेद भवन, नागपूर (महाराष्ट्र) के सौजन्य से।।
वैद्यशाला।। मे किया जावेगा। शास्त्रो में ऐसा मत है कि शरद पूर्णिमा की रात्री चंद्रमा अपनी 16 कलाओं सहित पूर्ण रूप से विद्यमान रहते है। इसी रात्री चंद्रमा से पृथ्वी पर जो ओस की बुंदे आती है उसका प्रभाव अमृत तुल्य माना जाता है। एक मान्यता यह भी है कि धन की देवी माता लक्ष्मी भी पृथ्वी पर भ्रमण करती है, अतः शरद पूर्णिमा की रात्री औषधीय खीर खाकर रात्री जागरण करना चाहिए एवं ईश्वर का भजन कीर्तन करना चाहिए। इसी रात्री भगवान श्री कृष्ण ने अपनी गोपियों के साथ महारास किया था।
इस शिविर में वात रोग / लकवा, गठियावात, गर्दन दर्दन-घुटने-कमर-कधे-एड़ी दर्द, सिरर्दद (माईग्रेन), त्वचारोग, सोराइसीस, शीतपित्त, एक्जीमा, मुंहासे, झांई, चेहरे में काले-सफेद दाग, सभी प्रकार के मलद्वार संबंधी रोग जैसे पाईल्स (बवासीर), फिशर (मलद्वार का छिलना), फिस्टुला (भदंगर), स्त्रियों के रोगः अनियमित मासिक धर्म, रक्तप्रदर (अत्यधिक रक्तस्त्राव), श्वेत प्रदर (सफेद पानी आना), पी. सी. ओ. डी. (अंडाशय में गांठ), इनफर्टिलिटी (मासिक धर्म बंद होने पर उत्पन्न होने वाले विभिन्न लक्षण), मोटापा, बालो का झड़ना, सफेद होना, मानसिक तनाव (चिढ़चिढ़ापन), अनिद्रा आदि की चिकित्सा परामर्श
दिया जा रहा है। सभी रोगियों को सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे के मध्य जांच परामर्श दिया जायेगा।
शिविर में डॉ. विमल शर्मा (वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञ आयु.) डॉ. किरण वर्मा (शिशु रोग विशेषज्ञ, आयुर्वेद), डॉ. मोनिष्का शर्मा (शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ), डॉ. निहारिका सिंह एवं संस्था के संस्थापक डॉ. मनोज चौकसे अपनी सेवायें दे रहे है।
आज दिनांक 5 अक्टूबर 2025 तक शिविर में लगभग 325 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभप्राप्त किया इसमें सबसे ज्यादा मरीज पाईल्स (बवासीर)- फिस्टुला (भगंदर), त्वचा रोग, जोड़ो के दर्द, गठिया वात एवं, कमर दर्द आदि के थे। जिन्हे संस्था द्वारा औषधि भी प्रदान की गई। दिनांक 5 अक्टूबर 2025 (रविवार) को बी. एम. डी. (हड्डियो में कैल्शियम की जांच) हुई जिसमे 110 मरीजो ने निःशुल्क जाँच का लाभ एवं 88 रोगियों ने श्वास रोग हेतु औषधी प्राप्त की। शिविर का पंजीयन एवं जानकारी फोन.नं. 07752-412224, 455551, 455552 मो. नं.- 86028-11002 में प्राप्त किया जा सकता है। दिनांक 6 अक्टूबर को भी शरद पूर्णिमा वाली दवाई दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे के मध्य निःशुल्क किया जायेगा। 7 अक्टूबर को शिविर का होगा समापन।