copyright

बिलासपुर में सुबह-सुबह बड़ी छापेमारी, मीनाक्षी ट्रेडर्स संचालक सुल्तानिया ब्रदर्स पर ED का एक्शन

 



बिलासपुर. प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने आज तड़के बिलासपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए मीनाक्षी ट्रेडर्स संचालकों सुल्तानिया परिवार के क्रांति नगर स्थित आवासीय और कारोबारी ठिकानों पर छापेमारी की। रायपुर से पहुँची टीम ने सुबह-सुबह ही क्षेत्र को घेर लिया और बंद कमरों में दस्तावेजों की तलाशी तथा पूछताछ की प्रक्रिया शुरू कर दी। अचानक हुई इस कार्रवाई से पूरे शहर में सनसनी फैल गई और व्यापार जगत में चर्चा तेज हो गई।





सूत्रों के अनुसार, सुल्तानिया परिवार के मकान महावीर नगर मंगला चौक के पास में भी स्थित हैंl लेकिन वहां ED की टीम नहीं पहुँची। छापेमारी फिलहाल केवल क्रांति नगर स्थित घरों और ठिकानों तक सीमित रही। महावीर नगर क्षेत्र में किसी भी तरह की दबिश या तलाशी की खबर नहीं है।





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
content://com.whatsapp.provider.media/item/c3877cfc-ac4a-420a-b403-abbe10652ccd content://com.whatsapp.provider.media/item/7eceb051-7fa2-4c59-b61b-4a5d53ada0f9