बिलासपुर। अग्रसेन जयंती के अवसर पर 20 सितंबर को अग्रवाल समाज के द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में अग्रवाल समाज की एकरूपता देखने को मिलेगी। 22 सितंबर को अग्रसेन जयंती पर कुंदन पैलेस में अग्रवाल समाज का कार्यक्रम होगा। जिसमें विभिन्न आयोजन के प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण सम्मान किया जाएगा । अग्रसेन जयंती समारोह मुख्य अतिथि विधायक अमर अग्रवाल होंगे। 20 सितंबर को अग्रवाल समाज के द्वारा लखीराम ऑडिटोरियम से शोभा यात्रा 3 बजे प्रारंभ होगी । जो शहर के प्रमुख मार्ग सदर बाजार गोल बाजार सिटी कोतवाली तेलीपारा पुराना बस स्टैंड महाराजा अग्रसेन मार्ग होते हुए अग्रसेन चौक पहुंचेगी। अग्रसेन चौक में शोभायात्रा पहुंचने पर भगवान अग्रसेन जी की मूर्ति पर विधायक अमर अग्रवाल एवं समाज के प्रबुद्ध जनों के द्वारा माल्यार्पण एवं आरती पूजन की जाएगी। अग्रसेन जयंती समारोह आयोजन समिति के अध्यक्ष चतुर्भुज अग्रवाल, सचिव अनिल अग्रवाल ने बताया कि शोभायात्रा में महिला एवं पुरुष ड्रेस कोडमें होंगे। महिला मारवाड़ी चुनरी प्रिंटेड साड़ी में तथा सभी पुरुष कुर्ता पजामा में शोभायात्रा में नजर आएंगे। बस्तर जगदलपुर से शोभायात्रा में आदिवासी नृत्य वाद्य यंत्र की प्रस्तुति शहर वासियों को देखने को मिलेगी। आकर्षक झांकी भी होगी। कच्छी घोड़ी व बन्ना बन्नी का मनोरंजन भी शोभायात्रा में एकरूपता, अनुशासन भी देखने को मिलेगा। शोभायात्रा मार्ग में जगह-जगह समाज के एवं विभिन्न संगठनों के द्वारा अग्रवाल समाज की शोभायात्रा का स्वागत किया जाएगा। शोभायात्रा में जगह-जगह पुष्प वर्षा की जाएगी एवं इत्र का छिड़काव किया जाएगा। स्वच्छ बिलासपुर के अंतर्गत शोभायात्रा के अंतिम में सफाई करते हुए सामाजिक बंधु भी नजर आएंगे।
शिव अग्रवाल तथा अंकुर अग्रवाल ने समाज के प्रबुद्ध जनों से अपील की है कि 20 सितंबर को शोभायात्रा में पूरे परिवार के सहित अधिक से अधिक संख्या में समय पर शामिल होवे।
*अग्रवाल समाज की 24 टीमों के खिलाड़ियों ने लगाए चौके छक्के*स्लो मोपेड प्रतियोगिता , निगम आयुक्त अमित कुमार आईएएस ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया
अग्रसेन जयंती समारोह 2025 में अग्रवाल नवयुवक समिति के द्वारा सिक्स ए साइड फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिसमें तीन -तीन ओवर के मैच हुए तथा 24 टीमों ने हिस्सा लिया है। और 23 मैच खेले गए । प्रत्येक टीम में 6-6 खिलाड़ी शामिल हुए। 3-3 ओवर के मैच में अग्रवाल समाज के युवाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मिनी स्टेडियम में चौके और छक्के भी लगाए। फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतियोगिता में नगर निगम आयुक्त अमित कुमार ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। , निगम आयुक्त के साथ ही शिव अग्रवाल , सुनील सोंथलीया,मनीष अग्रवाल, अनिल अग्रवाल,ओम मोदी,,अंकुर अग्रवाल, सीए अंशुमन जाजोदिया,कपिल जाजोदिया,मोनिल निशानियां, वेंकटेश अग्रवाल , अन्यय बजाज, सौरभ अग्रवाल विवेक अग्रवाल राकेश गोयल ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। आयोजनसमिति ने निगम अमित कुमार को श्रीफल ,शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए आयुक्त अमित कुमार ने कहा कि अग्रवाल समाज के द्वारा अग्रसेन जयंती पर अनेक आयोजन किए जा रहे हैं, जिससे समाज के लोगों में एक जुड़ाव उत्पन्न हो लोग जुड़ पाए और सबसे ज्यादा जरूरी है आज के यंग यूथ बच्चों को जोड़ना। बच्चे जो हैं आज के समाज में डाइवर्ट हो जाते हैं नेगेटिव एनर्जी है जो उसमें आती है। स्पोर्ट्स क्रिकेट खेल ऐसा चीज है जो सबको जोड़ता है जो सब में एक साथ पॉजिटिविटी रहता है और बच्चों के जो एनर्जी है उसको पॉजिटिव एनर्जी की तरह पर चैनेलाइज करता है और सिक्स साइड क्रिकेट टूर्नामेंट यहां पर कराया जा रहा है । और24 टीम में। फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच सुपर सिक्स तथा अग्र वॉरियर्स के बीच खेला गया। जिसमें पहला मैच सुपर सिक्स के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यह मैच आसानी से जीत लिया। दूसरा मैच अतुल चौधरी और दिनेश अग्रवाल की टीम के बीच खेला गया जिसमें दिनेश चौधरी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच आसानी से जीत लिया। तीसरा मैच रॉयल चेंजर्स और मुरारका की टीम के बीच खेला गया। रॉयल रेंजर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना मैच जीत लिया। देर रात तक दर्शकों ने क्रिकेट मैच का आनंद लिया।
मैन ऑफ द मैच के रूप में पहले मैच में सतीश अग्रवाल को प्रदान किया गया। शिव बुधिया ने किया पुरस्कार प्रदान किया। मल्टीपरपज स्कूल मिनी स्टेडियम में आज सभी खेले गए मैच में और समाप्त बहुत ही अच्छा मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बॉलर बेस्ट बल्लेबाज, और बेहतर क्षेत्र रक्षण करने वालोंको आयोजन समिति के द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया।
आज आयोजन कर्ता के रूप में वेंकटेश अग्रवाल, नवीन जाजोदिया, राकेश गोयल, शरद मुरारका, अन्यय बजाज विशेष रूप से मौजूद थे। क्रिकेट आयोजन में बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु युवा एवं महिलाएं भी दर्शन के रूप में शामिल हुई।
अग्रवाल नवयुवक समिति के द्वारा स्लो मोपेड एवं बाइक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 50 पुरुष तथा 50 महिलाओं ने हिस्सा लिया।