बिलासपुर 5 अगस्त। रायपुर नेशनल हाईवे की बदहाली को लेकर मंगलवार को सुनवाई हुई। इस दौरान नेशनल हाईवे के प्रोजेक्ट डायरेक्टर कोर्ट के आदेशानुसार सड़क मार्ग से होते हुए व्यक्तिगत रूप से हुए कोर्ट पहुंचे। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने चीफ जस्टिस के डिवीजन बेंच ने मैनेजर से 3 सप्ताह के भीतर शपथपत्र में जवाब मांगा है। साथ ही कोर्ट ने पूछा- बिलासपुर- रायपुर नेशनल हाईवे की सड़क कब तक सुधारकर देंगे।
दरअसल, सोमवार को चौफ जस्टिस रमेश सिन्हा की बेंच में सुनवाई में खराब सड़कों की मरम्मत नहीं किए जाने को लेकर चीफ जस्टिस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। चीफ जस्टिस ने नेशनल हाईवे के प्रोजेक्ट मैनेजर को नोटिस जारी कर इसी सड़क मार्ग से होते हुए कोर्ट में तलब किया था। सुनवाई के दौरान कहा था कि, बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाइवे प्रदेश का महत्वपूर्ण हाइवे है।
यह प्रदेश की राजधानी और न्यायधानी को सीधे तौर पर आपस में जोड़ती है। बिलासपुर और आसपास के जिलों तथा सरगुजा संभाग जाने के लिए बस्तर संभाग और रायपुर संभाग के लोग इस सड़क का इस्तेमाल करते हैं।