बिलासपुर 2 अगस्त।न्याय धनी बिलासपुर के विधायक और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल आज बिलासपुर में हवाई सुविधा विस्तार और 4c एयरपोर्ट की मांग को लेकर चल रहे मा धरने में शामिल हुए और आंदोलन को इतना समर्थन दिया। अमर अग्रवाल ने कहा कि बिलासपुर का इतिहास बताता है कि यहां का विकास आम जनता की ताकत से होता रहा है और जनप्रतिनिधियों ने सहयोगी की भूमिका निभाई है। रेलवे जोन के आंदोलन की याद करते हुए अमर अग्रवाल ने कहा कि कोई भी जन संघर्ष बेकार नहीं जाता और 6 साल से अधिक समय से चल रहे इस आंदोलन को भी अपनी पूरी सफलता मिलेगी।
गौर तलब है कि गत 13 जुलाई को भी विधायक अमर अग्रवाल महा धरने में शामिल होने वाले थे परंतु ऐन वक्त पर स्वास्थ्य खराब होने के कारण उनका कार्यक्रम स्थगित हो गया था।
आज वहां धरने में बिलासपुर के नागरिकों और सामाजिक संगठनों के लोगों ने बड़े स्तर पर भागीदारी की कार्यकुब्ज ब्राह्मण समाज जिला निषाद समाज यादव समाज बिलासपुर मसीही समाज बिलासपुर मुस्लिम जमात बिलासपुर के अलावा विभिन्न व्यापारिक और राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधि और महिलाओं ने भी आज वहां धरने में एक नागरिक के रूप में बड़ी भागीदारी की। आज की सभा में सर्व प्रथम समिति की ओर से बताया गया कि रनवे की लंबाई कम होने के कारण बोइंग और एयरबस जैसे विमान जो सर्वाधिक उपयुक्त होते है बिलासपुर में नहीं उतर सकते। सेना कर द्वारा 71करोड़ रुपए की मांग की जा रही है जबकि राज्य सरकार कम पैसा देना चाहती हैं। यह मसला मुख्य मंत्री और रक्षा मंत्री की बैठक में सुलझ सकता है। इसके बाद 4c एयरपोर्ट के लिए आवश्यक 400 करोड़ की घोषणा और मंजूरी की आवश्यकता होगी जो छत्तीसगढ़ जैसे राज्य जिसका बजट डेढ़ लाख करोड़ का हो गया के लिए मुश्किल नहीं।
महा धरने को निषाद समाज के शत्रुघ्न के व्रत करने को समाज के प्रभात मिश्रा यादव समाज से सुजीत कुमार यादव मसीही समाज से अजय नगर तेलुगु समाज से गोपी राव मुस्लिम समाज से मजहर खान पूर्व छात्र नेता राकेश तिवारीऔर सिंधी समाज से अमर बजाज में संबोधित किया और कहा कि बिलासपुर में 4c एयरपोर्ट का होना अत्यंत आवश्यक है इसके बिना यहां का विकास संभव नहीं है।
विधायक अमर अग्रवाल ने समिति के प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री विष्णु देव सायं से मिलाने की सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनका कर्तव्य है। अग्रवाल ने उम्मीद जताई कि वह दिन दूर नहीं जब वे स्वयं बिलासपुर से महानगरों तक सीधी उड़ान बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट से करेंगे।