बिलासपुर। आज रक्षाबंधन के पावन पवित्र दिवस पर निहायत जरूरतमंद दिव्यांग विकलांग राम बिहारी दुबे पिता बद्री प्रसाद दुबे उरतुम लकरा निवासी के लिये खुशियों का अवसर लेकर आया ।
उक्त अधेड़ राम बिहारी दुबे को अपनी पेट व जीवका पालने प्रताप चौक , पेट्रोल के पीछे निगम काम्प्लेक्स के आसपास पैरों से असहाय को जमीन में घसीट कर हाथों के सहारे चलते देखा जा सकता है । निगम परिसर का बरांडा ही उसका आशियाना है आने जाने वालों राहगीरों से मिली खान-पान के समान से अपने जीवका चलते हैं। उसे ट्राई साइकिल का सहारा मिला चेहरे में मुस्कान बिखर गई।
जरूरतमंद विकलांग को यह सहयोग अनिल टाह,संचालक श्रीमती शोभा टाह फाउंडेशन के जो सदैव की तरह जरूरतमंद अस्वस्थ एवं अंतिम पंक्ति के लोगों के लिए सेवा सहयोग में अग्रणी रहने वाले संस्थान द्वारा प्रदान किया गया। मुंगेली नाका डीएसएस काम्प्लेक्स के सामने आज रक्षाबंधन के अवसर पर राम बिहारी दुबे चलने फिरने में असहाय विकलांग व्यक्ति को नए कपड़े और ट्राईसाईकिल उपलब्ध होने से उपस्थित लोगों के चेहरे में भी मुस्कान और खुशियों का एहसास हो रही थी।
उक्त अवसर पर अनिल टाह ,संजय वर्मा कमल जैन, भुवन वर्मा, पंकज खंडेलवाल राजेश गुप्ता, श्रीराम यादव अजय गंभीर ,पंकज, विनय, आकाश सहित शोभा टाह फाउंडेशन एवं हरिहर ऑक्सीजोन के अनेक सदस्य गण उपस्थित थे।