copyright

झूलेलाल मंगलम भवन की प्रतिष्ठा और ख्याति दूर-दूर तक फैली है इसे और अधिक सर्वसुविधायुक्त बनाकर आगे बढ़ाएंगे- *रुपचंद डोडवानी*

 





 

 बिलासपुर - झूलेलाल सेवा समिति, झूलेलाल मंगलम, बिलासपुर की नई कार्यकारिणी का गठन समिति के नव-निर्वाचित अध्यक्ष श्री रूपचंद डोडवानी द्वारा झूलेलाल मंगलम भवन, तिफरा में विधिवत रूप से किया गया।


कार्यक्रम की शुरुआत समिति के आजीवन स्थायी सदस्यगण, पूज्य सिंधी वार्ड पंचायतों के अध्यक्षगण एवं अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में झूलेलाल मंदिर में साईं झूलेलाल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजा-अर्चना के साथ किया। इसके पश्चात सभागार में झूलेलाल साईं जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।


इस अवसर पर अध्यक्ष रूपचंद डोडवानी ने उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत कर अपना उद्बोधन दिया। नव पदस्थ अध्यक्ष रूपचंद डोडवानी ने कहा कि झूलेलाल मंगलम की प्रतिष्ठा और ख्याति दूर-दूर तक फैली है। पूर्व पदाधिकारियो ने निर्माण से लेकर भवन को ऊंचाई देने तक इसे सींचा है उसी ईमानदार प्रयास को आगे बढ़ाने का दायित्व विश्वास के साथ आगे भी निभाएंगे उन्होंने महामंत्री (सचिव) पद पर धीरज रोहरा एवं कोषाध्यक्ष पद पर शंकर मनचंदा के नाम की घोषणा की।

इसके बाद महामंत्री श् धीरज रोहरा ने पूरी कार्यकारिणी की औपचारिक घोषणा की।

कार्यक्रम के विशेष सत्र में मंत्री पद पर मनोनीत श्री नीरज जग्यासी ने मंच संचालन करते हुए समाज को अपनी सेवाएँ दे चुके पूर्व अध्यक्षों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आगे बढ़ाया जिसमें सभी आदरणीयजनों को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।


"आधार स्तंभ सम्मान" से सिंधी समाज के धरोहर स्व. श्रद्धेय भीमनदास दयालानी को याद करते हुए उनके पुत्र श्रीचंद दयालानी को सम्मानित किया गया।

इसी प्रकार स्व. "आधार स्तंभ सम्मान "श्रद्धेय देवीदास वाधवानी को स्मरण करते हुए उनके पुत्र शीरिन वाधवानी को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

"उत्कृष्ट सेवा सम्मान" से आदरणीय श्री प्रकाश ग्वालानी जी को सम्मानित किया गया।

वहीं "आभार सम्मान" से पूर्व अध्यक्षों को नवाजा गया:

श्री अर्जुन दास तीर्थानी

श्री डी.डी. आहूजा

श्री किशोर गेमनानी

श्री पी.एन. बजाज

श्री उमेश भावनानी

श्री हरीश भागवानी

श्री धनराज आहूजा


कार्यक्रम के अंत में सभी ने इष्ट देव झूलेलाल साईं जी के भजन गीत गाकर सभी नव मनोनीत पदाधिकारीयों को सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी।


कार्यक्रम के अंत में महामंत्री धीरज रोहरा ने आभार व्यक्त करते हुए सभी उपस्थित सदस्यों को प्रीतिभोज के लिए आमंत्रित किया।


नवगठित कार्यकारिणी इस प्रकार है -


अध्यक्ष - रूपचंद डोडवानी,

महामंत्री (सचिव)-धीरज रोहरा,

कोषाध्यक्ष - शंकर मनचंदा

संरक्षकगण - अर्जुन दास तीर्थानी, प्रकाश ग्वालानी, डी.डी. आहूजा, किशोर गेमनानी, पी.एन. बजाज

, धनराज आहूजा, उमेश भावनानी, हरीश भागवानी।

मुख्य सलाहकारगण - प्रभाकर मोटवानी, राजकुमार खुशलानी, वी.के. खत्री (सी.ए.), नन्दलाल चौधरी, मुरलीधर नेभानी, कमल विधानी, श्रीचंद दयालानी, किशोर दयालानी, विनोद मेंघानी, डी.डी. बजाज, महेश दुहलानी, रमेश लालवानी।

मार्गदर्शक मंडल-

 नानकराम माखीजा, मोतीराम पमनानी, नंदलाल बजाज, विष्णुमल मोटवानी, पूरनलाल सिदारा, जवाहरलाल सचदेव, जगदीश प्रीतवानी।

सलाहकार मंडल-बसंत नत्थानी, मुरली मंगवानी, मेघराज जीवनानी, कैलाश मलघानी, राज़ कुमार बजाज प्रकाश केरवानी, नंदलाल लाहोरानी,

भवन इंचार्ज- नानकराम खटूजा,

मंदिर प्रभारी- जगदीश हरद्वानी।

उपाध्यक्ष- जगदीश संतानी, नवीन जादवानी, महेश हरियानी, रमेश कांजानी

ऑडिटर- दिलीप बहारानी, कमल बजाज (सी.ए.)

विशिष्ट महामंत्री — गोवर्धनदास मोटवानी

मंत्री — नीरज जग्यासी

सह कोषाध्यक्ष — मुरली मलघानी

भवन रखरखाव समिति+ नंदलाल मोटवानी, कमल बजाज (सी.ए.), नंदलाल जीवनानी, प्रीतमदास नागदेव, मोहनलाल जेसवानी,

संगठन मंत्री - रामचंद हिंदुजा, शिरिन वाधवानी।

प्रवक्ता एवं प्रचार सचिव- दिलीप जगवानी

सहयोगी सदस्य - कमल बजाज (सी.ए.), अशोक उभरानी, महेश पमनानी, प्रीतमदास नागदेव, नंदलाल जीवनानी, मोहनलाल जेसवानी, नीरज जग्यासी, विकास कुकरेजा, राजा जेसवानी, दिलीप जगवानी, मुरली तोलानी

निर्माण समिति प्रकाश ग्वालानी, डी.डी. आहूजा, किशोर गेमनानी, पी.एन. बजाज, नवीन जादवानी, विकास कुकरेजा, रूपचंद डोडवानी, धीरज रोहरा,श्री शंकर मनचंदा।

विशेष आमंत्रित सदस्य –

 गोपाल सिंधवानी, मनोहर लाल थावरानी, मोतीराम गंगवानी (पार्षद), दीपक आसवानी, बृजलाल नागदेव, श्यामलाल हरियानी, नरेश कोटवानी, नरेन्द्र नागदेव,श्री गोपी ठारवानी, ओमप्रकाश जीवनानी, पी.एन. खत्री

, आनन्द देशर, निहालसिंह तलरेजा, रामचंद नागवानी, परसराम डोडवानी, नंदलाल जीवनानी, राजेश जवाहर छुगानी (बब्बू)



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
content://com.whatsapp.provider.media/item/c3877cfc-ac4a-420a-b403-abbe10652ccd content://com.whatsapp.provider.media/item/7eceb051-7fa2-4c59-b61b-4a5d53ada0f9