New Delhi. केंद्र सरकार ने जन सुरक्षा योजनाओं में सभी पात्र नागरिकों को शामिल करने के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का विशेष अभियान शुरू किया है। यह अभियान 15 अक्टूबर 2024 से 15 जनवरी 2025 तक चलेगा।
मुख्य विशेषताएं
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना: 20 रुपये वार्षिक प्रीमियम पर 2 लाख तक का दुर्घटना बीमा योजना हे। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना मे 436 रुपये वार्षिक प्रीमियम पर 2 लाख तक का मृत्यु बीमा दिया जाता है।
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति छत्तीसगढ़ के उप महाप्रबंधक श्री राकेश कुमार सिन्हा ने बताया की प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ 18 से 70 वर्ष तक के आयु के सभी लोग ले सकते हैं। राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति छत्तीसगढ़ के सहायक महाप्रबंधक श्री मनोज कुमार सिंह ने बताया की छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों के 11,656 ग्राम पंचायतों में कैंप आयोजित किए जाएंगे। सम्बंधित बैंकों और अग्रणी बैंक अधिकारियों के सहयोग से यह कार्यक्रम सफल बनाया जाएगा।