रायपुर। राजधानी के बीचो-बीच सरकारी जमीन पर कब्जे की कोशिश का एक प्रकरण सामने आया है। यहां गुरु तेग बहादुर उद्यान और गढ़ कलेवा के बीच का एक फोटो वायरल हो रहा है। सरकारी जमीन को हथियाने के लिए वहां एक छोटा सा ढांचा बना दिया गया हैं । जिसकी जानकारी शासन-प्रशासन और नगम निगम को भी नही हैं । ये किसी भी सरकारी जमीन को कब्ज़ा करने का एक नया तरीका हैं । वहां छोटा सा मजार जैसा या उसके जैसा मिलता जुलता कुछ बना दो और समय आने पर उस सरकारी जमीन को कब्ज़ा कर वहां ढांचे को बड़ा रूप दे कर उसे वक्फ बोर्ड के अधीन कर लो। आश्चर्य की बात ये है कि यह सब शहर के बीचोबीच हो रहा है, वह भी गौरव पथ पर। जहां से सभी नेताओं के निवास स्थान आस-पास हैं और उनके आने-जाने का मुख्य मार्ग हैं ।
सभी सरकारी जमीनों को कब्जे से खाली कराया जाए
राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष गोपाल भिसे का कहना है कि हम चाहते हैं- शासन प्रशासन इस पर ध्यान दे और सभी ऐसी सरकारी जगह को खाली करवाये। आज इसी तरह अगर सरकारी ज़मीनों पर वक्फ बोर्ड कब्ज़ा करने लगेगा तो फिर पूरा देश ही वक्फ बोर्ड के अधीन हो जायेगा, और हिन्दुओ के रहने के लिए कोई जगह नहीं बचेगी।
गोपाल भिसे का ये भी कहना है कि पूरे देश में जहां भी वक्फ बोर्ड की जमीने हैं उसकी जानकारी जनता संगठन को दे और शासन प्रशासन की मदद से वक्फ बोर्ड से सभी जमीनें मुक्त कराडे। अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया की सभी बजरंगी धर्म रक्षक टीम पूरे भारत मे देश-धर्म को बचाने के लिए एक्टिव हैं और आगे भी एक्टिव रहेंगे ।