रायपुर. बीजेपी विधायक राजेश मूणत ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर हमला बोला है. पूर्व सीएम द्वारा भगवन शंकर पर बेल पत्र और जल चढ़ाने के उपहास के मामले पर भूपेश बघेल की आलोचना करते हुए राजेश मूणत ने कहा कि उन्होंने सनातन धर्म का अपमान करना अपने पिता से ही सीखा है.सीएम रहते पांच साल भूपेश बघेल राम, सीता और माता कौशल्या के नाम पाखंड करते रहे.इससे उनका मकसद राजनैतिक लाभ लेना था. अब उनका और कांग्रेस का हिन्दू विरोधी चेहरा बेनकाब हो गया है .
एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मूणत ने कहा कि कांग्रेस हिन्दू और सनातन विरोधी मानसिकता की पोषक रही है. इंडिया अलायन्स के नेता खुलेआम सनातन धर्म के बारे में भद्दी बातें करते हैं. आज खुद भूपेश बघेल ने भगवान शंकर, जल व विल्व पत्र का खुलेआम मजाक उड़ाकर अपने डीएनए का परिचय दे दिया है.

.jpg)
.jpg)
