copyright

केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू दुर्ग - विशाखापट्टनम वंदे भारत के शुभारंभ पर रायपुर में शामिल हुए

 


Bilaspur. दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने  वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किये।

उक्त कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर रायपुर पहुंचे केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी हम सब के परिवार के सदस्य है। वे सदैव जनता एवं गरीबों के कल्याण के लिए कार्य करते हैं। वे गरीबों के बारे में सोचते हैं, इसी कारण प्रधानमंत्री आवास योजना को पहली बार प्रधानमंत्री बनते ही प्रारंभ किये जिसमें शहरी एवं ग्रामीण सभी क्षेत्र के लोगों को लाभ मिल रहा है।






माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे सुविधाएं के विस्तार में ऐतिहासिक कार्य हो रहे हैं । मैं इस अवसर छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद देता हूं । साहू श्री साहू ने कहा कि मुझे माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने आश्वस्त किये हैं कि आने वाले एक से डेढ़ साल में छत्तीसगढ़ को 20 हजार करोड़ रेलवे के विकास के लिए दिया जायेगा।




दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस छत्तीसगढ राज्य की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेवा है। दुर्ग-विशाखपट्टणम वंदे भारत एक्सप्रेस 8 घंटे में दुर्ग एवं विशाखपट्टनम के बीच की 565 किलोमीटर की दूरी को तय करेगी, जबकि वर्तमान में इन स्टेशनों के बीच चलने वाली अन्य एक्सप्रेस ट्रेनें 11 घंटे में यह दूरी तय करती है। इस प्रकार यात्रियों का 3 घंटे समय बचेगा ।


छत्तीसगढ के तीन स्टेशनों दुर्ग, रायपुर एवं महासमुंद में इस ट्रेन के स्टापेज दिये गए हैं तथा यह ट्रेन छतीसगढ़, ओडिशा एवं आन्धप्रदेश राज्य से होकर गुज़रेगी ।


अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत बिलासपुर रायपुर एवं दुर्ग सहित छतीसगढ़ राज्य के 32 स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य किए जा रहे है।


वर्तमान वित्तीय वर्ष में छत्तीसगढ़ राज्य में रेल विकास कार्यों के लिए रिकार्ड 6922 करोड़ रुपये का बजट आबंटन किया गया है।


उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री रमेन डेका, रायपुर के सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल,श्री विजय बघेल, विधायक  श्री राजेश मुणत, 

मोतीलाल साहू , श्री पुरंदर मिश्रा श्री खुशवंत साहेब , श्री डोमनलाल खोर्सेवाडा सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, रेलवे प्रशासन के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.