copyright

Breaking : महादेव सट्टा ऐप के प्रमोटर और संचालक के गिरफ्तारी वारंट पर कोर्ट ने किया फैसला सुरक्षित

 





बिलासपुर। महादेव सट्टा ऐप के प्रमोटर और संचालक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के गिरफ्तारी वारंट पर हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। सोमवार और मंगलवार को सुनवाई के दौरान ईडी और राज्य शासन ने भी अपने तर्क रखे। इसमें उन्होंने कार्रवाई को वैधानिक और न्याय संगत बताया। इससे पहले आरोपियों की तरफ से वरिष्ठ एडवोकेट कपिल सिब्बल और जबलपुर के सीनियर एडवोकेट किशोर श्रीवास्तव ने पैरवी की थी।






 इस दौरान उन्होंने ईडी कोर्ट के गैर जमानती वारंट को गलत बताया। बता दें कि जस्टिस रविंद्र अग्रवाल के कोर्ट में सुनवाई चल रही थी। कपिल सिब्बल ने हाईकोर्ट में कहा था कि ईडी कोर्ट यह निर्देशित नहीं कर सकती कि सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल को गिरफ्तार करें। रायपुर की विशेष अदालत की ओर से जारी गैर जमानती वारंट के खिलाफ ऐप प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि अदालत ने क्षेत्राधिकार से बाहर जा कर यह वारंट जारी किया है। मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर की ओर से बहस के बाद एक और आरोपी रवि उप्पल की ओर से पक्ष रखा गया। राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता विवेक शर्मा और ईडी की ओर से विशेष लोक अभियोजक डॉ सौरभ कुमार पांडेय ने पैरवी की। ईडी की ओर से बहस करते हुए विशेष लोक अभियोजक डॉ पांडेय ने कहा कि, जिस प्रकार का अपराध किया गया था उसके आधार पर सही कार्रवाई हुई है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.