सिख मिशन छत्तीसगढ़,गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा दयालबंद एवं श्री सुखमनि साहिब सरकल द्वारा मिलकर गुरमत कैंप का आयोजन किया जा रहा है।इस कैंप में बच्चों को गुरुमुखी लिपि, गुरु इतिहास एवं सिख रहत मर्यादा के बारे में जानकारी दी जा रही है। विगत कुछ दिनों से चल रहे इस गुरमत कैंप में आज बच्चों को पढ़ाए गए सभी विषयों से संबंधित लिखित परीक्षा ली गई एवं साथ ही बच्चों के लिए एक क्विज प्रोग्राम का आयोजन भी किया गया जिसमें बच्चों के साथ उनके माता-पिता एवं सभी साथ संगत ने भी हाजिरी लगाईऔर अपने बच्चों का उत्साह बढ़ाया और सिखाए गए गुरमत ज्ञान के सभी विषयों पर चर्चा की।
इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के
अध्यक्ष मनदीप सिंह गंभीर
अमरजीत सिंह दुआ,सुरेंद्र सिंह छाबड़ा, जगदीप सिंह मक्कड़ , हरजीत सिंह सलूजा ,गुरमीत सिंह जुनेजा हेड ग्रंथी भाई मान सिंह जी SGPC प्रचारक भाई हरपाल सिंह जी, भाई सुखवंत सिंह जी एवं श्री सुखमणि साहिब सर्कल से अध्यक्ष दलजीत कौर सलूजा, हरमीत कौर गंभीर रविंदर कौर,मनप्रीत कौर मक्कड़, सुखनीत कौर जसमीत कौर, संदीप कौर ,अंजली सलूजा एवं अन्य सभी सदस्यों ने अपना सहयोग दिया।