बिलासपुर। जिला अधिवक्ता संघ के लिए अध्यक्ष पद हेतु सीनियर अधिवक्ता आनंदकंद तिवारी ने भी नामांकन ख़रीदा।
वे निम्नलिखित मुद्दों पर लड़ेंगे चुनाव -
1. प्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू हो
2. अधिवक्ताओं के आर्थिक उन्नयन के लिए प्रयास ( पेंशन योजना )
3. अधिवक्ताओं के आवासीय सुविधाओं हेतु कॉलोनीयों की शासन से मांग
4. अधिवक्ता जो ऑफिसर ऑफ द कोर्ट होते हैं उनके बैठने हेतु चेंबर की उचित व्यवस्था
5. वकीलों के इंश्योरेंस क्लेम की राशि बढ़ाने की मांग
6. न्यायालय परिसर में पार्किंग की उचित व्यवस्था
7. हाईटेक कैंटीन की मांग
8. हाईटेक लाइब्रेरी व ई लाइब्रेरी की मांग
9. कोर्ट परिसर में साफ सुलभ शौचालय की माँग
10. परिसर में मिनी स्वास्थ्य केंद्र की मांग