रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भ्रष्ट्राचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और जीरो टारलैंस की बात को भाजपा के नेता जोरशोर से प्रचारित करते है लेकिन छग में जिस मामले को लेकर भाजपा विधायको ने कांग्रेस शासनकाल के दौरान सदन में जोरशोर से उठाते हुए भ्रष्टाचार की बातें करते थे वही भाजपा विधायक आज सरकार में है और उस मामले में कार्रवाई को लेकर चुप्पी साध लिए है ।
मामला छग वेयर हाउसिंग कारपोरेशन का है जिसमे करोड़ों रुपए के गोदाम निर्माण का ठेका देने में चार अधिकारियों की भूमिका जांच में स्पष्ट तौर पर संलिप्त पाई गई है तथा कदा चरण का दोषी पाया गया है।जांच रिपोर्ट में विभागीय जांच के साथ ही गहन पुलिस अन्वेषण की अनुशंसा की गई है लेकिन लगता है इन दागी चारो अफसरों को कोई बचाने में जुट हुआ है तभी तो किसी भी प्रकार की कोई कारवाई नही हो पा रही है ।इन चारो अफसरों को चुनाव आयोग की भी कोई परवाह नही है क्योंकि ये सर्वगुण संपन्न है और वर्षो से एक ही स्थान पर पदस्थ है।